अपर्णा यादव बोलीं- 'PM मोदी की माँ पर टिप्पणी करके ये अपनी ही परवरिश का प्रदर्शन कर रहे'
UP News: यूपी महिला आयोग की सदस्य अपर्णा यादव ने अयोध्या स्थिति हनुमान गढ़ी दर्शन करने के लिए पहुंची. उन्होंने सभी से सनातन धर्म का प्रचार करने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव रविवार आयोध्या दौरे पर पहुंची, यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किया. अपर्णा यादव ने हनुमान गढ़ी में दर्शन करने के बाद कहा है कि, मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिली है. मैं यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी, मुझे खुशी है कि मैंने दर्शन किये.
हनुमान गढ़ी में दर्शन के करने के बाद उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज यहाँ एक कार्यक्रम में आई. मुझे उम्मीद है कि जब भी मैं यहाँ आऊँगी, मुझे भगवान के दर्शन होंगे. मैं सभी से सनातन धर्म का प्रचार करने की अपील करती हूँ..."
PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा
दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की अपर्णा यादव ने अलोचना की है. महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा है कि, "किसी की मां पर टिप्पणी करना बहुत दुखद बात है. हमारे देश में माताओं की पूजा की जाती है... प्रधानमंत्री की माँ पर टिप्पणी करके ये लोग अपनी ही परवरिश का प्रदर्शन कर रहे हैं..."
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान का मामला
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकारी यात्रा चलाई जा रही है जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. अब इस मामले को लेकर चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. हालांकि बिहार पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
बीजेपी सांसद ने जताई आपत्ति
इधर, उत्तर प्रदेश की हाथरस संसदीय सीट से सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अभद्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी सांसद ने कहा, राजनीति में इस तरह के बयान परिवार के लिए नहीं देने चाहिए. राजनीति अपनी जगह अलग है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर दिए गए बयान पर कार्रवाई होना भी जरूरी है. सांसद ने मांग की है कि जल्द से जल्द बयान देने वाले लोगों की सदस्यता रद्द की जाए.
ये भी पढ़ें: चमोली में बारिश का कहर, मलारी NH पर सुरथोटा के पास बना पुल पानी में बहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















