UP में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरे, नोएडा-गाजियाबाद में मौसम हुआ सुहाना, जानें- IMD अपडेट
UP Weather Today: दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में सुबह तड़के से ही मौसम ने करवट ली और तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर पेड़ भी टूट कर गिर गए.

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की सुबह तेज आंधी-तूफान और झमाझम बारिश के साथ हुई. नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ, गोरखपुर समेत कई जिलों में बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश हुई तो कई जगहों पर ओले गिरे. बेमौसम हुई इस बारिश से मौसम पूरी तरह बदल गया है. ठंडी हवाओं ने गर्मी को दूर भगा दिया और मौसम एकदम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले चार दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. शनिवार को भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में सुबह तड़के से ही मौसम ने करवट ली और तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर पेड़ भी टूट कर गिर गए तो कई जगहों पर बिजली चली गई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में तेज रफ़्तार हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. दिन में भी कई जगहों पर बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है.
सुबह बारिश से मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग के मुताबिक़ यूपी के दोनों पूर्वी और पश्चिमी संभागों में आज गरज चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान 25-35 किमी की रफ़्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है तो वहीं कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. 7 मई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. शनिवार-रविवार को भी मेघ गर्जन के साथ बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.
आज इन जिलों में होगी बारिश
यूपी में आज गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली,मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड, बागपत, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ, आगरा, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके चलते इस हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेंगे. अगले दो से तीन तक बादल छाए रहने का अनुमान है.
गुरुवार को भी पूर्वी यूपी में गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और बस्ती के कुछ इलाकों में आंधी के साथ ओले गिरे हैं. जिससे किसानों की फसलों को भी नुक़सान हुआ है. सीएम योगी ने संबंधित जिलों के डीएम से किसानों को हुए नुक़सान का आंकलन कर भरपाई करने के निर्देश दिए हैं.
सपा में शामिल हुए BJP-बीएसपी और कांग्रेस समेत कई दलों के नेता, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता
Source: IOCL





















