UP के 12 नगरों में होगा आवासीय परियोजनाओं का विस्तार, सीएम योगी ने दिए निर्देश
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार राजधानी लखनऊ समेत 12 नगरों में नई आवासीय परियोजनाएं लाने की तैयारी में है. सीएम ने परियोजनाओं को जून से दिसंबर तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार राजधानी लखनऊ समेत 12 नगरों में नई आवासीय परियोजनाएं लाने की तैयारी में है. लखनऊ के साथ झांसी, आगरा (ककुआ मांडई), कानपुर (न्यू कानपुर सिटी योजना), मथुरा (रहीमपुर, ट्रांसपोर्ट नगर), मुरादाबाद (डिडौरा-डिडौरी), बुलंदशहर, गाजियाबाद और मेरठ में परियोजनाएं शुरू की जाएगी.
सीएम योगी ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत परियोजनाओं को जून से दिसंबर तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के विस्तार के भी निर्देश दिए हैं. इस साल तक उम्मीद है कि ये परियोजनाएं शुरू हो जाए.
CM योगी ने अधिकारियों के साथ की उच्च बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विकास प्राधिकरणों में लंबित मानचित्र प्रकरणों को समय सीमा के अंदर सुलाझाए और एकमुश्त निस्तारित करने और बार-बार आपतियां न लगाए जाने की बात कही है.
सीएम योगी के साथ बैठक में अधिकारियों ने बताया कि तीन महीने की कार्ययोजना में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अधिनियम 2025, लैंड प्लानिंग अधिनियम 2025, लैंड पूलिंग पॉलिसी 2025 और भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2025 को लागू करने की प्रक्रिया में शामिल है. सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा कि शहरी विस्तारीकरण व कम से कम जगह में ज्यादा निर्माण करें.
शहरी विस्तारीकरण से रोजगार में इजाफा
प्रदेश में शहरी विस्तारीकरण को लेकर सीएम योगी ने कई बार इसका जिक्र किया है. शहर में विकास होने पर प्रदेश में रोजगार की उपलब्धा के साथ, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी चीजों में सुधार होगा. शहरी विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश के 12 नगरों में ये परियोजना लाने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, तत्काल प्रभाव से लागू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























