एक्सप्लोरर
Ayodhya Kosi Yatra: राम नगरी में 84 कोसी पारंपरिक परिक्रमा शुरू, 5 जिलों से गुजरेगी 240 किलोमीटर लंबी यात्रा
Ayodhya 84 Kosi Parikrama News: श्री भगवान की नगरी अयोध्या में आज से 84 कोसी पारंपरिक यात्रा का आगाज हुआ. यह यात्रा 21 दिनों तक चलेगी, जिसमें करीब 21 पड़ाव रहेंगे. श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं.

अयोध्या में 84 कोस यात्रा की हुई शुरुआत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Source : PTI
Ayodhya 84 Kosi Parikrama News Today: भगवान राम की नगरी में 84 कोसी की परिक्रमा का आज यानी बुधवार (24 अप्रैल) को आगाज हुआ. राम मंदिर आंदोलन की हृदयस्थली कारसेवक पुरम पर हनुमान मंडल की तरफ से 84 कोसी की पारंपरिक यात्रा निकाली जाती है, जिसका नेतृत्व हनुमान मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की तरफ से किया जा रहा है. 84 कोसी यात्रा 5 जिलों में होते हुए 21 दिन तक चलेगी. लगभग 240 किलोमीटर लंबी यात्रा है, जिसमें 21 पड़ाव रहेंगे.
इसके साथ ही दो स्थान ऐसे भी रहेंगे, जहां पर यात्रा को नाव से नदी पार करनी होगी. इस बार 84 कोसी की यात्रा का उत्साह दोगुना है. भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हैं. ऐसे में अयोध्या के शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है. 500 से ज्यादा साधु संत और स्थानीय लोग चौरासी कोस की यात्रा में शामिल हैं.
यहां होगी 84 कोसी की परिक्रमा पूरी
परिक्रमार्थी सीताराम नाम के संकीर्तन के साथ यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं. सरयू पूजन के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ है, जो मखोड़ा धाम पर आज विश्राम करेगी. इसके अलावा अंबेडकर नगर सुल्तानपुर बाराबंकी गोंडा जनपद होते हुए 21 दिन में यह यात्रा वापस अयोध्या पहुंचेगी, जहां राम जन्मभूमि की परिक्रमा करने के पश्चात 84 कोसी की परिक्रमा पूरी होगी.
265 किलोमीटर लंबी है यात्रा
परिक्रमा के आयोजक हनुमान मंडल दल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 265 किलोमीटर लंबी यात्रा है, जो पांच जनपद होते हुए पूरी होगी. जिसमें 21 स्थान पर राज्य विश्राम भी किया जाएगा. इसके साथ ही सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दो स्थल ऐसे भी हैं, जहां परिक्रमा नाव करे जरिए पार की जाती है. 22 में दिन यात्रा 84 कोसी पूरा करके अयोध्या पहुंचेगी.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि 84 कोसी की पारंपरिक यात्रा है. पांच जिलों को जोड़ते हुए यह परिक्रमा 265 किलोमीटर चलेगी चैत्र पूर्णिमा के दिन यह परिक्रमा प्रारंभ होती है. मखोड़ा धाम जहां राजा दशरथ ने भगवान श्री राम के लिए यज्ञ किया था. वहां से कल प्रारंभ होगी.
यात्रा में बच्चे और बूढ़े भी शामिल
दूर दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भी 84 कोसी परिक्रमा को लेकर उत्साहित हैं. भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं में उत्साह है. श्रद्धालु भगवान के भव्य मंदिर में विराजमान होने के उपरांत भगवान के नगरी के शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं. इसमें बड़े बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं. जय श्री राम के उद्घोष के साथ राम भक्त अब 84 कोस की परिक्रमा पर निकले हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















