Noida News: मल मूत्र से सने कपड़े, तेहखाने जैसा कमरा, बंधी महिलाएं... नोएडा का वृद्धाश्रम सील
UP News: नोएडा के वृद्धाश्रम से बुजुर्गों के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार करने का मामला सामने आया है. महिला आयोग, नोएडा पुलिस संयुक्त टीम ने छापेमारी करके दयनीय हालत में मिले 39 बुजुर्गों को बचाया.

Noida Old Age Home Sealed: उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक वृद्धाश्रम में गुरुवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग, नोएडा पुलिस और समाज कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और वहां दयनीय हालत में मिले 39 बुजुर्गों को बचाया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
छापेमारी के दौरान बंधी मिली बुजुर्ग महिला
राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने बताया कि सेक्टर-55 स्थित एक वृद्धाश्रम में यह छापेमारी की गई. उन्होंने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान एक बुजुर्ग महिला बंधी मिली जबकि अन्य बुजुर्गों को तहखाने जैसे कमरों में बंद किया हुआ था. पुरुषों के पास कपड़े तक नहीं थे जबकि कई महिला बुजुर्गों के शरीर पर भी आधे अधूरे कपड़े थे.’’
जिनका रेस्क्यू किया गया. इन सभी को अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को दो से तीन दिन में सरकारी वृद्धाश्रम में स्थानांतरित किया जाएगा. बुजुर्गों की देखभाल के लिए कोई भी स्टॉफ नहीं रखा गया था. वो खुद की अपना दैनिक प्रक्रिया कर रहे थे. कई बुजुर्गों के कपड़े तक मल मूत्र से सने मिले.
वृद्धाश्रम का वीडियो वायरल
भराला ने बताया कि इसी वृद्धाश्रम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को हाथ बांधकर कमरे में रखा गया था. उन्होंने बताया कि यह वीडियो समाज कल्याण विभाग लखनऊ के पास गया, जिसके बाद छापेमारी के निर्देश मिले. राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.
#NOIDA #BREAKINGNEWS
— ASHOK KUMAR (@AshokYadavMedia) June 27, 2025
नोएडा सेक्टर‑55 के Old Age Home में अमानवीयता की हद! राज्य महिला आयोग, समाज कल्याण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी में पता चला कि वहाँ पर रहने वाले बुज़ुर्गों को गंदगी में रहने को मजबूर थे, एक महिला के हाथ बांधकर कमरे में बंद कर रखा गया था।
रेड… pic.twitter.com/mMxFWtiMLF
यह भी पढ़ें -
Source: IOCL






















