अमेरिका-ईरान तनाव: डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा- ईरान का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम बर्बाद
Israel Iran Conflict: ईरान-इजरायल की लड़ाई के बीच अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु केंद्रों पर किए गए हमले पर विदेश मामलों के सचिव ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं उन्होंने ईरान-इजरायल जंग पर कई बाते की हैं.

Israel Iran Conflict: ईरान-इजरायल जगं के चलते अमेरिका ने दखल देते हुए एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. अमेरिका की तरफ से ईरान की 3 न्युक्लियर साइट पर हमला किया गया है. इस अटैक की सूचना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. ट्रंप के मुताबिक ईरान के फोर्डो, नतांज, एस्फाहान में मौजूद न्युक्लियर साइट को निशाना बनाया गया है.
अमेरिका के इस कदम के बाद भारत की तरफ से भी लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. एक तरफ शिया धर्मगुरु ने अमेरिका के इस हमले की निंदा की है वहीं दूसरी तरफ डिफेंस एक्सपर्ट रोविंदर सचदेव ने भी न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की है जिसमें उन्होंने कई बड़ी बाते की हैं. अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया है कि ईरान के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है जिससे ईरान को काफी क्षति हुई है.
डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या कहा?
ईरान-ईजरायल के बीच जगं में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीधे तौर पर सामने आने के बाद और ईरान पर किए गए हमले पर विदेश मामलों के सचिव ने कई बातें कहीं हैं.उन्होंने कहा है कि, 'ईजरायल की तरफ से तो ईरान पर स्ट्राइक्स चल ही रही थी लेकिन अमेरिका ने जो आज ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर जो स्ट्राइक की है उससे ईरान में कोहराम मच गया है.'
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ईरान का जो सिग्नेचर, फ्लैगशिप और उनका बहुत ही प्रिय और स्ट्रेटिजिक न्यूक्लियर प्रोगाम था उसको अमेरिका ने शायद पूरा तो नहीं लेकिन 80 प्रतिशत तक बर्बाद कर दिया है.' रोविंदर सचदेव ने हैरानी जताते हुए कहा कि ये बहुत बड़ी डेवलेपमेंट है दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी न्यूक्लियर एनरिचमेंट फैसिलिटी के ऊपर सीधे तौर पर बमबारी की गई है.अमेरिका का ये हमला ऐतिहासिक है इस रीजन में इस समय जो माहौल बना हुआ है एक तरीके से ये चिंगारी भड़क भी सकती है पर जो भी है ईरान अब तक बहुत ज्यादा क्षति झेल चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















