UP: पीएम उम्मीदवार बने नीतीश कुमार तो क्या समर्थन देंगे ओपी राजभर? उन्होंने दिया ये जवाब
Om Prakash Rajbhar: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को विपक्ष पीएम पद का उम्मीदवार बनाता है तो वो समर्थन करेंगे.

Om Prakash Rajbhar On Nitish Kumar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बिहार (Bihar) में हुए सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजभर से जब ये पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार को 2024 में विपक्ष की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाया तो क्या वो उन्हें समर्थन देंगे, तो उन्होंने कहा कि नीतीश के आने से देश की राजनीति में वोटों में कुछ न कुछ परिवर्तन होगा.
नीतीश कुमार पर बोले ओपी राजभर
ओम प्रकाश राजभर बलिया में रसड़ा स्थित अपने आवास और कार्यालय पर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है तो वो उनको समर्थन देने पर विचार कर सकते है. इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है तो देश की राजनीति में वोटों में कुछ न कुछ परिवर्तन होगा.
पीएम पद की उम्मीदवारी पर कही ये बात
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब उस समय सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के साथ धोखा हुआ था. उनको प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया, तो वो कसक और वो टीस आज भी उनके सामाज में बरकरार है. अगर विपक्ष के लोग लामबंद होकर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाते है तो राष्ट्रीय स्तर पर इसका लाभ विपक्ष को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सबकी टक्कर वोट से ही है. वोट से ही कोई प्रधानमंत्री तो कोई मुख्यमंत्री बना हुआ है. भारत पहले कृषि प्रधान देश था आज जाति प्रधान देश हो गया है तो इसका लाभ मिलेगा.
रेवड़ी कल्चर के सवाल पर दिया जवाब
इस दौरान जब ओपी राजभर से रेवड़ी कल्चर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुफ्त में दी जा रही सुविधाओं का समर्थन करते हुए कहा कि ये रेवड़ी नहीं है ये बाबा साहब अंबेडकर जी ने जो पावर दिया है वोट का, इस वोट को लेने के लिए देश के नेता सब कुछ करेंगे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















