Firozabad News: कहीं आप भी डिटर्जेंट वाला दूध तो नहीं पी रहे हैं? फिरोजाबाद में टेस्टिंग के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
UP News: फिरोजाबाद में दूध टेस्टिंग के बाद डेयरी वालों की पोल खुल चुकी है. फ़ूड सेफ्टी और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने परीक्षण के बाद इसकी जानकारी दी.

Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में दूध में मिलावट की एक बड़ी खबर सामने आई है. फ़ूड सेफ्टी और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने जनवरी में दूध के नमूनों को टेस्टिंग के लिए लिया था जिसके बाद इकठ्ठा किए गए नमूनों के परीक्षण के बाद पता चला है कि ये दूध उपयोग में नहीं लाया जा सकता.
दूध की टेस्टिंग के बाद खुली पोल
दरअसल, FSDA ने घी के एक नमूने का परीक्षण किया ताकि पता लगाया जा सके कि इसमें पेट्रोलियम जेली की मिलावट तो नहीं है जिसके बाद दूध में डिटर्जेंट पाया गया. एफएसडीए के एक अधिकारी के मुताबिक दूध और घी के चार नमूनों के परीक्षण के बाद पाया गया कि ये दूध लोगों के इस्तेमाल में नहीं लिया जा सकता.
UP Budget 2022 Highlights: योगी सरकार के बजट में युवाओं के लिए क्या है खास? यहां जानें
मिलावट करने वालों का लाइसेंस होगा रद्द
साथ ही डिटर्जेंट का उपयोग करते हुए दो डेयरियां पाई गईं. उन्होंने कहा कि मिलावट करने वालों लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि सिंथेटिक दूध को बनाने के लिए दूध उत्पादक यूरिया, कास्टिक सोडा और डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कुछ डिटर्जेंट में डाइऑक्साइन होता है जिसमें कैंसर का खतरा होता है. साथ ही नेचुरल दूध में यूरिया की मात्रा 0.2 से 0.7 ग्राम प्रति लीटर होती है जबकि मिलावटी दूध में ये 20 गुना होती है.
यूपी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दावा- कार्यकर्ताओं की बदौलत जीतेंगे 2022 का चुनाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















