यूपी सरकार के एक और मंत्री नंद गोपाल नंदी हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में गये
यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेशन में चले गये हैं. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि मैं चिकित्सकों का परामर्श ले रहा हूं और एहतियात बरत रहा हूं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. यूपी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी कारण स्थिति थोड़ा जटिल है.
मंत्री ने कहा कि सतर्कता, सावधानियां सन्तुलित आहार और निडरता कोविड से लड़ने के कारगर तरीके हैं.
मंत्री लगातार हो रहे हैं संक्रमित
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. इसकी जद में हर दिन कोई न कोई नेता या मंत्री आ रहा है. इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था.
यही नहीं, कुछ दिन पहले योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
Source: IOCL






















