UP Politics: योगी सरकार से क्या उम्मीद रखते हैं आप? अब ऐसे दीजिए सुझाव, जानें पूरी प्रक्रिया
UP Politics: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ के लिए सुझाव मांगे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से शेयर की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य को 2047 तक ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ बनाने की दिशा में जनता से अमूल्य सुझाव मांगे हैं. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल या दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से अपने विचार और सुझाव साझा करें.
सीएम योगी ने पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज देश के ‘ग्रोथ इंजन’ के रूप में नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है. ‘विकसित भारत’ के स्वप्न को साकार करने हेतु ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प आवश्यक है. ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेशवासियों के अमूल्य सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.
सुझाव कैसे दें
- पोर्टल पर दिए गए 'सुझाव फॉर्म' के बटन पर जाएं
- बटन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज करें
- मोबाइल पर OTP आएगा, उसे पोर्टल पर भरें
- एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसे भरना होगा
- अपने सुझाव लिखकर या बोलकर दर्ज करें
- संपूर्ण जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें
सुझाव से क्या होगा
- सुझाव की समीक्षा कर नीतियों का निर्माण होगा
- विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का रोडमैप तैयार होगा
- मूल्यवान सुझाव देने वाले सम्मानित किए जाएंगे
- हर नागरिक को पोर्टल पर सुझाव देने का अधिकार
- पोर्टल पर सुझाव देना आसान एवं पूर्णतः निःशुल्क
मील का पत्थर साबित होंगे सुझाव-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के सुझाव ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को पूर्णता देने में मील का पत्थर साबित होंगे. उन्होंने प्रदेशवासियों को आह्वान किया कि वे मिलकर अपने विचारों और सुझावों से एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध ‘नए उत्तर प्रदेश’ का निर्माण करें.
इस पहल के तहत सरकार ने एक विशेष पोर्टल (https://samarthuttarpradesh.up.gov.in) लॉन्च किया है. लोग इस पोर्टल पर जाकर या क्यूआर कोड स्कैन करके अपना सुझाव दे सकते हैं. पोर्टल पर सुझाव दर्ज करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाता है. इसके बाद लोग अपने विचार और सुझाव ऑनलाइन भेज सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























