यूपी के इस शख्स ने शरीर पर गुदवा रखे हैं 636 शहीदों जवानों के नाम, समाज को देना चाहते हैं संदेश
Hapur News: यूपी के हापुड़ में एक युवक को चलता फिरता शहीद स्तंभ का उपनाम मिला है. युवक के शरीर पर 636 शहीद जवानो के नाम के टैटू बनवाने पर INDIA BOOK OF RECORDS ने सम्मानित किया है.

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के रहने वाले पंडित अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर देश के लिए शहीद हुए जवानो के नाम गुदवा लिए है. अभिषेक ने अपने शरीर पर 636 शहीद जवानो के नाम के साथ साथ ही महान पुरुषो और क्रांतिकारियों के चित्र भी बनवाये है.
कई युद्धों और आतंवादी अटैक में हुए शहीदों के नाम भी अभिषेक ने हाल ही में अपने शरीर पर गुदवाए है. और इसके लिए अभिषेक गौतम को 'INDIA BOOK OF RECORDS' ने सम्मानित भी किया है. और अभिषेक को 'लिविंग वॉल मेमोरियल' टाइटल का नाम दिया गया है. जिसके कारण अभिषेक का हर जगह सम्मान किया जा रहा है.
युवक ने बताई ये वजह
आपको बता दें कि अभिषेक गौतम जनपद हापुड़ में अपने माता पिता के साथ रहते है और हापुड़ से उन्होंने पढ़ाई की है. अभिषेक गौतम का कहना है कि मैं अपने समाज को संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को अच्छे से करना है उसको निभाना है तो उसके लिए बहुत सारे आइडियल होने चाहिए.
मैं मानता हूं कि हमारे अच्छे आइडियल हमारी फौज हमारी सेना से अच्छे आइडियल नहीं मिल सकते हैं. अभिषेक का कहना है कि जो हमारे देश मातृभूमि पर शहीद हुए वीर जवान हैं उनके नाम मैंने टैटू कराए हैं. उस में सबसे पहले मेरा प्यार और लगाव हुआ लेह लद्दाख राइड पर , मेरे कारगिल शहीदों से हुआ जब मैंने उनकी वीर गाथाएं पढ़ी.
शहीदों की फैमिली के करीब पहुंच सकें
मैंने उनके बारे में सोचा उनकी फैमिली से रिलेशन ऑन रिलेशन के बारे में कंपेयर किया. तब जाकर एहसास हुआ कि कितना मेहनत और कितना वीरता का वो काम करते है, और उनके लिए भी हमे कुछ सोचना चाहिए. जिससे हम उनके और उनकी फैमिली के करीब जा सके. तो मेंने वही किया तो मेने कारगिल शहीदों के नाम सबसे पहले मैने अपने बॉडी पर टैटू कराए 559 शहीदों के नाम, और उसके बाद में वीर फैमिली से मिलता रहा,जिस-जिस फैमिली से में मिलता रहा उनके नाम मे टेटू कराता रहा.
उन्होंने कहा उनको एक अपनापन दिखाने के लिए में लगातार टेटुस करा रहा हूं. इस समय मेरे शरीर पर टैटू की संख्या बढ़कर 636 हो गई है. मुझे इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर्स ने सम्मानित किया. और उन्होंने मुझे' लिविंग वॉल मेमोरियल' का टाइटल भी दिया है.
शहीदों की याद में किया ये काम
आपने अभी तक शरीर पर टैटू के रूप में खुद के नाम , जीवन साथी के नाम या किसी सेलिब्रिटी के नाम लिखे देखें होंगे और टैटू आज के युवाओं के लिए फैशन भी है, लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स को दिखाने जा रहे है जो देश के लिए शहीद हुए बलिदानी शहीदों को सलाम करने के लिए यह ठाना कि उन शहीदों को याद करने के लिए कुछ ऐसा किया जाए जो सबसे अलग हो और उनकी याद हमेशा दिल के करीब रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























