ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, चार अवैध क्योस्क सील, रेहड़ी-पटरी वालों पर भी एक्शन
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कियोस्क सील कर दिए हैं.इसी के साथ रेहड़ी-पटरी वालों पर एक्शन लेते हुए नौ रेहड़ी-पटरी भी जब्त की हैं.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने चार अवैध क्योस्क को सील कर दिया है, इसके साथ ही नौ रेहड़ी-पटरी भी जब्त कर ली गईं हैं.
अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है.जिससे इलाकें में अवैध रूप से चला रहे क्योस्क मालिकों में हड़कंप मच गया. वहीं रेहड़ी-पटरी लगाने वालों में भी अफरा-तफरी मच गई है.
लगातार मिल रही थी शिकायत
ग्रेटर नोएडा में यह कार्रवाई प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर की गई है, सोसायटी के निवासियों ने नियोजन विभाग से लगातार शिकायतें की थीं कि सोसायटी परिसर में अवैध रूप से क्योस्क और रेहड़ी-पटरी लगा दी गई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसके साथ ही, इन अवैध ठिकानों की वजह से वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बढ़ने लगा था, जिससे निवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी, इसके चलते आए दिन कई घटनाएं हो रही है. सोसाइटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एसीईओ ने एक टीम भेजकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
अवैध क्योस्क किए सील
सोसाइटी के लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और तत्परता से कार्रवाई की, टीम ने पहले सभी क्योस्क और ठेले हटवाए और फिर क्योस्क को विधिवत सील कर दिया है.
प्राधिकरण ने साफ किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार शहर को अतिक्रमणमुक्त और सुव्यवस्थित बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है, निवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए प्राधिकरण का आभार जताया और कहा कि इससे सोसायटी में अब पहले जैसी शांति और सुगम आवागमन की स्थिति बहाल हो सकेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















