बजट 2025 में यूपी को क्या-क्या मिला? वित्त विभाग के मुखिया ने कर दिया बड़ा खुलासा
UP News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, इस बार केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश के लिए करीब 2.3 लाख करोड़ रुपये की मदद दी गई है. करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये राज्य सरकार को पहले ही प्राप्त हो चुके हैं.

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. इस बजट में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र से लेकर और कई बड़ी एलान किए गए हैं. मोदी सरकरा के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में उत्तर प्रदेश के हिस्से में कितना कुछ आया है इसकी जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी है.
केंद्रीय बजट पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री का कहना है कि, पिछले बजट में यूपी के लिए करीब 2.18 लाख करोड़ रुपये की बात 2024-25 के बजट में कही गई थी. इस साल एक फरवरी को पेश हुए बजट में हमें करीब 2.3 लाख करोड़ रुपये की मदद दी गई है. जिसमें करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये राज्य सरकार को पहले ही प्राप्त हो चुके हैं और लगभग 38000 करोड़ रुपये प्राप्त होना बाकी है." आगे उन्होंने कहा कि, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में राज्यों को विशेष सहायता जो ब्याज रहित ऋण के रूप में 1.50 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. जो 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है. बताया कि, इस मद अभी तक हमें 2024-25 में 10 हजार करोड़ से अधिक प्राप्त हो चुका है.
50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट किया गया पेश
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया, जिसमें कर और विकास की जरूरतों में संतुलन सुनिश्चित करते हुए सामान्य वर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया. बजट सत्र में गरीब, किसान, युवा और महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रेणियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इस बार चालू वित्त वर्ष से अधिक प्रतिशत 50,65,345 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये की सालाना आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें: कौशांबी सांसद पुष्पेंद्र सरोज का दावा- चुनाव के समय मेरे हाथों से पर्चा नहीं लिया क्योंकि मैं दलित हूं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























