'गद्दारों के सीने में चोट करेंगे, राष्ट्रवादी योगी जी को ही सपोर्ट करेंगे', हिट हुआ निरहुआ का गाना, देखें Video
UP Election 2022: भोजपुरी गायक निरहुआ ने विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गाना गाया है. निरहुआ का ये गाना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी दल चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटे हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी भी प्रदेश भर में प्रचार अभियान चला रही है. प्रचार के लिए बीजेपी (BJP) के नेताओं की फौज मैदान में उतर चुकी है. चुनाव प्रचार के लिए गानों का भी सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी गायक और फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सीएम योगी के लिए गाना गाया है. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. निरहुआ ने इस गाने के जरिए सीएम योगी की जमकर तारीफ की है.
निरहुआ ने ये गाना अपने आधिकारिट ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. गाने की शुरुआत इस लाइन से होती है, "गद्दारों के सीने में चोट करेंगे, जो राष्ट्रवादी हैं वो योगी जी को सपोर्ट करेंगे. पहले भी किया था और आने वाले समय में भी कमल के निशान पर ही वोट करेंगे."
22 में भी योगी 27 में भी योगी जी @narendramodi @JPNadda @AmitShah @myogiadityanath @myogioffice @kpmaurya1 @drdineshbjp @swatantrabjp @sunilbansalbjp @RadhamohanBJP @dpradhanbjp @ianuragthakur @ManojTiwariMP @ravikishann @PawanSingh909 @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/W2T4UwtGY1
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) November 4, 2021
बता दें कि निरहुआ को बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से टिकट दिया था. निरहुआ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से चुनाव हार गए थे.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ में आज श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या हैं इस मूर्ति की विशेषताएं
PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने कही बड़ी बात, बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















