UP Election 2022: शामली में सुरेश राणा ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, आजम खां का जिक्र करते हुए कही ये बात
UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव के कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान पर एबीपी संवाददाता ने बात की. गन्ना मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव का शब्द और वाक्य बता रहा है कि फ्रस्ट्रेशन में हैं.

UP Assembly Election 2022: शामली में थाना भवन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गन्ना मंत्री सुरेश राणा लगातार गांव-गांव डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात की और एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि थाना भवन से आरएलडी और सपा के प्रत्याशी अशरफ अली खां को टिकट आजम खां के कहने पर मिला है.
बता दें कि गन्ना मंत्री सुरेश राणा चुनाव को मजबूत करने के लिए गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं रहे हैं. अखिलेश यादव के कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान पर एबीपी संवाददाता पंकज प्रजापति ने बात की. गन्ना मंत्री ने कहा कि देखिए अखिलेश जी का शब्द और वाक्य बता रहा है कि फ्रस्ट्रेशन में हैं. समाजवादी पार्टी ने लगभग हार मान लिया है.
बीजेपी प्रत्याशी गन्ना मंत्री सुरेश राणा अखिलेश यादव पर बरसे
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने काशी में ऐतिहासिक काम किया. पूरे देश में नहीं पूरी दुनिया में रह रहे लोगों का सम्मान किया. अखिलेश यादव जी से जब पत्रकार साथियों ने पूछा कि काशी पर आप क्या कहना चाहेंगे तो अखिलेश जी ने कहा था कि काशी व्यक्ति अंतिम समय में जाता है. इस तरह के बयान देना मैं समझता हूं हाताशा और निराशा है. वैसे भी निराशा स्वाभाविक है. योगी जी को रोकने के लिए उन्होंने गठबंधन किया है. अखिलेश जी ने लोकदल की तमाम सीटों पर समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को लोकदल के सिंबल से लड़ा दिया है. इससे लोक दल का कार्यकर्ता बहुत दुखी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में घूम कर अखिलेश यादव जी को बात समझ में आ गई है. कल शामली आए अखिलेश जी के कार्यक्रम में लोगों ने हुड़दंग बवाल मचाया था, आप यकीन नहीं करोगे कि तीनों सीटों पर सीधा असर जा रहा है. लोग उपद्रव पसंद नहीं करते हैं और ये उपद्रव से वोट मांगने चाहते हैं. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर वोट मांगना चाहते हैं. सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वालों की सिफारिश में वोट मांगना चाहते हैं. जिन्ना से रिश्तेदारी निकालकर वोट मांगना चाहते हैं. लोगों को खेती-किसानी, चैन पसंद है. पूरा उत्तर प्रदेश आज योगी जी और मोदी जी के साथ खड़ा है.
निगेटिव पॉलिटिक्स के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा सबका साथ सबका विकास क्या निगेटिव पॉलिटिक्स है? क्या भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना निगेटिव है? विश्वविद्यालय बनाना निगेटिव है? भारतीय जनता पार्टी का 55 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज बनाना निगेटिव है? गन्ने का भुगतान5 साल में 160000 करोड़ रुपए करना निगेटिव है? सपा सरकार 11 चीनी मिलें बंद करती है, हम 20 चीनी मिलें चलाते हैं, ये भी निगेटिव पॉलिटिक्स है? सुरेश राणा ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जाति और उपद्रव से बाहर नहीं जाते हो. मैं आपके चैनल के माध्यम से कहना चाहता हूं समाजवादी पार्टी का एक भी कार्यकर्ता, नेता मेरी बात को ऑथेंटिक रूप से काट दे. 95000 हजार करोड़ रुपए का बकाया भुगतान 5 साल में किया है और 160000 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान बीजेपी की योगी सरकार में किया गया है. बसपा सपा दोनों का कार्यकाल मिला दूं तो 12000 करोड़ ज्यादा है.
UP Election: पीएम मोदी की यूपी में दूसरी जनचौपाल वर्चुअल रैली कल, बीजेपी ने पूरी की तैयारियां
WATCH: जब सामने आए प्रियंका-अखिलेश और जयंत, नजरें मिलीं और फिर जो हुआ वो आप खुद देखिए
Source: IOCL





















