UP Breaking News Highlights: कोलकाता में सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, अखिलेश यादव ने सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Highlights: नोएडा प्राधिकरण को जल के पुन: प्रयोग के क्षेत्र में गुरुवार को ‘वॉटर डाइजेस्ट वॉटर अवॉर्ड 2022-23’ का विजेता चुना गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार और यूनेस्को द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाने वाला यह पुरस्कार नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु माहेश्वरी को प्रदान किया गया. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया.
उत्तराखंड विधानसभा ने बृहस्पतिवार को 2023-24 के लिए राज्य का 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया, जिसके बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्षी सदस्यों की गैर-मौजूदगी में ध्वनि मत से बजट पारित कर दिया गया. इससे पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया था. राज्य विधानसभा में बुधवार को बजट पेश किया गया, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा, युवा, महिला और बाल कल्याण जैसे विभागों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है.
बिजली कम्पनियों में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के चयन तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के विद्युतकर्मियों की तीन दिन की हड़ताल गुरुवार रात 10 बजे शुरू हो गयी. सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए काम पर नहीं आने वाले संविदाकर्मियों को बर्खास्त करने और प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ होने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है.
संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में इस्लाम नगर मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये. इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
हरिद्वार पुलिस ने गुरुवार को दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. रानीपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक अरविन्द रतूड़ी ने बताया कि 19 से 22 साल की उम्र के तीनों दुपहिया चोर चुटकियों में वाहनों पर हाथ साफ कर देते थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
हड़ताल पर गए बिजली कर्मियों को UPPCL का काम पर लौटने के निर्देश
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हड़ताल पर गए सभी बिजली कर्मियों को तत्काल काम पर लौटने के निर्देश दिया है. हड़ताल में शामिल विभिन्न संगठनों के 19 पदाधिकारियों को पत्र भेजा है, इस पत्र में सभी से कहा गया है कि प्रदेश में एस्मा लागू है और विद्युत आपूर्ति भी इसमें शामिल है. ऐसे में हड़ताल या आंदोलन निषिद्ध है.
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए सशर्त जमानत की मंजूर दी है. बाहुबली विजय मिश्रा पर ग्राम प्रधान के लेटर पैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी का आरोप है, फर्जी हस्ताक्षर के मामले में संत रविदास नगर, भदोही के गोपीगंज थाने में एफआईआर दर्ज है. कोर्ट ने व्यक्तिगत मुचलके व दो प्रतिभूति लेकर रिहा करने का आदेश दिया है. विजय मिश्रा 14अगस्त 2020 से जेल में बंद है, इससे पहले 30 नवंबर 2022 को ट्रायल कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























