यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: पांचवें दिन भी 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ा एग्जाम, 10 मामलों में FIR दर्ज
UP Board Exam: मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एक-एक छात्र नकल करते हुए पकड़े गए हैं. 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 12 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं.

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पांचवें दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का मंगलवार को पांचवां दिन था. मंगलवार को भी पहली पाली में हाई स्कूल की विज्ञान और इंटरमीडिएट की पाली, अरबी, फारसी और लेखाशास्त्र की परीक्षा थी. वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल की कृषि और इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र की परीक्षाएं थी.
दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 30 लाख 68 हजार 78 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. लेकिन इनमें से 2 लाख 13 हजार 321 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. मंगलवार की परीक्षा में दोनों पालियों में 28 लाख 54 हजार 757 स्टूडेंट ही शामिल हुए. मंगलवार को हुई परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई.
कुल 10 मामलों में FIR
कहीं से किसी गड़बड़ी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एक-एक छात्र नकल करते हुए पकड़े गए हैं. 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 12 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं. जबकि मंगलवार को कुल 10 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इनमें से 02 एफआईआर दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई गई है. इसके अलावा आठ मुकदमे अन्य के खिलाफ दर्ज कराये गये हैं. यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक कल 39 एफआईआर दर्ज कराई गई है. प्रदेश के दूसरे हिस्सों की तरह बोर्ड के मुख्यालय वाले जिले प्रयागराज में भी मंगलवार की परीक्षा बिना किसी विवाद या गड़बड़ी के संपन्न हुई है.
'BJP सरकार के झूठ और लूट की लगातार खुल रही पोल, फर्जी कंपनियों से किया MOU'- अखिलेश यादव
कई स्तर पर हो रही निगरानी
परीक्षाओं की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और वॉइस रिकॉर्डर के जरिए की जा रही है. परीक्षाओं की निगरानी कई स्तर पर की जा रही है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने ये जानकारी दी है. बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा बीते महीने 24 फरवरी को शुरू हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















