विवाह के बंधन में बंधे कृष्ण प्यारी और नंदी, अनोखी शादी के बारे में जानने के लिए करें क्लिक Moradabad News
नंदी और कृषण प्यारी के विवाह समारोह में हजार लोगों के खाने का भी इंतजाम किया गया था। शादी के कार्ड छपवाए गये थे और बाकायदा शादी में आने के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया था।

मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक अनोखी शादी हुई जिसमे बछड़ा नंदी दूल्हा बना और बछिया कृष्ण प्यारी दुल्हन। बैंड बाजे के साथ बछड़े की बारात निकाली गयी। बैंड बाजे की धुन पर बाराती नाचते हुए दिखाई दिए और बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे।

नंदी और कृषण प्यारी के विवाह का समारोह एक कालेज के ग्राउंड में रखा गया था जहां एक हजार लोगों के खाने का भी इंतजाम किया गया था। शादी के पंडाल में नंदी और कृष्ण प्यारी ने धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक फेरे भी लिए।

मुरादाबाद के मोरा की मिलक श्री भगवती गो पुनर्वास आश्रम के रहने वाले वर नंदी की शादी अनीता गुप्ता की गय कृष्ण प्यारी के साथ बड़े धूम-धाम से हुई। वर पक्ष की तरफ से ममता महेश्वरी ने जिम्मेदारियां निभाईं। गोपाष्टमी पर्व के मौके पर ये विवाह समारोह रखा गया था जिसमे सैकड़ों मेहमानों ने शिरकत की।

कार्यक्रम के लिए शादी के कार्ड छपवाए गये थे और बाकायदा शादी में आने के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया था। जिसमें सभी मेहमानों को भारतीय वेश-भूषा में आने के लिए कहा गया था। पुरुषों के लिए धोती कुर्ता, कुर्ता-पायजामा और महिलाओं के लिए साड़ी पहनकर आने का आग्रह कार्ड में किया गया था।

नंदी की बारात ट्रैक्टर ट्रॉली और बैंड बाजे के साथ सीएल गुप्ता स्कूल से चढ़नी शुरू हुई और 12 बजे एमआईटी कॉलेज के प्रांगण में पहुंची, जहां दुल्हन कृष्ण प्यारी अपने राजकुमार का इंतजार कर रही थी। बाराती नाचते गाते दुल्हन के यहां पहुंचे और जश्न में शामिल हुए।

कानपुर से आई जूना अखाड़े की पीठाधीश्वर श्री मां योग योगेश्वरी यति ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार वेद उच्चारण के साथ नंदी और गौ का विवाह संपन्न कराया। कार्यक्रम के आयोजको का कहना था कि ये आयोजन गो सेवा और गो वंश की रक्षा के लिए जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से रखा गया था। नंदी और गाय की शादी देखकर हर कोई हैरान था और मुरादाबाद में इस तरह की ये पहली शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















