एक्सप्लोरर
UKPSC Exam Calendar 2023: जनवरी में होगी लेखपाल-पटवारी की भर्ती परीक्षा, 29 दिसंबर से मिलेंगे Admit Card; आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेखपाल-पटवारी की भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग ने नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए Preliminary Exam की डेट्स भी अनाउंस कर दी हैं.

फाइल फोटो
देहरादून: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. उत्तराखंड सरकार ने लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा वर्ष 2023 के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित तारीखों का कार्यक्रम (UKPC Exam Calendar 2023) मंगलवार को जारी कर दिया है.
8 को पटवारी तो 22 को फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तराखंड सरकार के राजस्व विभाग के अंतर्गत रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर यानी पटवारी/लेखपाल परीक्षा 2022 (Revenue Sub Inspector Exam 2022) का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया जाएगा. इसी प्रकार वन विभाग में भर्ती के लिए फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 (Forest Guard Exam 2022) का आयोजन 22 जनवरी 2023 को प्रस्तावित की गई है.
UKPCS प्रारंभिक परीक्षा की डेट भी हुई अनाउंस
वहीं उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (UKPSC Preliminary Exam) का आयोजन 2 जुलाई को किया जाएगा, जबकि उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (Uttarakhand Lower PSC Preliminary Exam) के साथ-साथ सफाई निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा 2023 व कर व राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा 2023 (Revenue Inspector Preliminary Exam 2023) का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा.
ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं कलैंडर
बताते चलें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023 के लिए प्रस्तावित कुल 32 परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान किया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन एग्जाम्स की की तैयारियों में जुटे हुए हैं वे अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से यूकेपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 का PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
29 दिसंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
इससे पहले आयोग ने नोटिस जारी करते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को जानकारी दी थी कि वे अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) 29 दिसंबर 2022 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए उत्तराखंड में लेखपाल/पटवारी के कुल 563 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें पटवारी की 391 और लेखपाल की 172 वैकेंसी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk