मुजफ्फरनगर: हथियारों की आपूर्ति करने वाले दो लोग गिरफ्तार, सात पिस्तौल बरामद
मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर के पास पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान हथियारों की सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुजफ्फरनगर, एजेंसी। मुजफ्फरनगर पुलिस ने हथियारों की आपूर्ति करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंसूरपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर समीर और कादिर को बुधवार रात को इलाके में शाहपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक मैस्कॉट बंदूक भी जब्त की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कादिर को गोली लगी और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए छानबीन चल रही है कि आरोपी किसे हथियारों की आपूर्ति करने जा रहे थे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















