टोल प्लाजा पर फास्टैग यूजर को 40 KM पहले से पता लगेगा हाइवे का जाम, सफर होगा आसान
Uttar Pradesh News: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने हाइवे पर सफर करने वाले अपने यात्रियों के लिए एक अनोखी सुविधा देने का फैसला किया है. अब हाइवे पर सफर के दौरान जाम से झूझने नहीं पड़ेगा.

Kanpur News: अगर आप भी नेशनल हाइवे पर आए दिन सफर करते हैं और हाइवे के जाम से परेशान रहते हैं तो आप के लिए खुशखबरी है. हाइवे पर सफर करने के दौरान आपको जाम से झूझना नहीं पड़ेगा. घर से निकलने से पहले ही तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर पहले से ही इस बात का संदेश आपको मिल जाएगा कि आपके सफर में हाइवे पर जाम तो नहीं लगा है?
आप चाहें तो अपना सफर रोक सकते हैं. जाम कितनी देर रहेगा और कितना बड़ा है सब जानकारी पल भर में आपके मोबाइल पर नेशनल हाइवे प्राधिकरण की ओर से आपको दी जाएगी, बस आप नेशनल हाइवे पर चलने के दौरान टोल प्लाजा को पास करने के लिए फास्टैग यूजर हों.
नेशनल हाइवे पर यात्रा करना होगा सुगम
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने हाइवे पर सफर करने वाले अपने यात्रियों के लिए एक अनोखी सुविधा देने का फैसला किया है. ये सुविधा उन यात्रियों के लिए हैं जो फास्टैग यूज करते हैं. दअरसल हाइवे पर चलने के दौरान यात्री अपने वाहनों से हाइवे पर बने टोल प्लाजा से गुजरते हैं. जिसके लिए उन्हें एक बारकोड वाले फास्टैग का इस्तेमाल करना होता है.
इसे यूज करने के दौरान यात्री को अपना मोबाइल नंबर नेशनल हाइवे अथॉरिटी से अटैच कराना पड़ता है. जिसके चलते यात्री के मोबाइल पर इस बात की सूचना रूट के मुताबिक संदेश के माध्यम से मिल जाएगी कि हाइवे पर कितना जाम है? टोल प्लाजा पर कितनी गाड़ियां खड़ी है और कौन सी लेन टोल प्लाजा पर खाली है या कितनी देर में जाम से निजात मिल जाएगी.
देश के 100 टोल प्लाजा को फास्टिंग सुविधा से जोड़ा जाएगा
यात्रियों के फास्टिंग से इस सुविधा को जोड़ने के लिए कई चरण में काम किया जाएगा. पहले चरण में तकरीबन देश के सौ टोल प्लाजा इस सुविधा के लिए चिन्हित किए गए हैं. नेशनल हाइवे की एक कंपनी आई एच एम सी एल के द्वारा इस सुविधा को लागू किया जाएगा और चलाया जाएगा. जिसके चलते एक सॉफ्टवेयर को विकसित किया गया है, जिसे फास्टैग से जोड़ा गया है और यात्री के मोबाइल नंबर से इसे अटैच कर समय समय पर संदेश भेजा जाएगा.
इस सुविधा के शुरू होने के दौरान यात्रियों को सफर में अपनी गाड़ी की स्पीड को कितना नियंत्रित करना है? इसकी जानकारी मिलेगी, जाम कितनी देर में खत्म होगा ये भी पता चलेगा, इस सुविधा के बाबत क्षेत्रीय टोल अधिकारी संजीव कुमार ने जानकारी दी कि इस सुविधा से यात्रियों को बहुत आसानी होगी, उनका सफर सुगम होगा और हाइवे पर होने वाली असुविधा से जूझना भी नहीं पड़ेगा. ये पूरी सुविधा जीपीएस से लैस होगी और सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित की जाएगी. जल्द ही इसे देश के अलग अलग टोल प्लाजा से जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विधायकों को मंत्री बनाने के लिए पैसे की डिमांड करने वाले गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















