Watch: पहले माला पहनाई फिर जड़ा तमाचा, रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला
UP Politics: यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने थप्पड़ जड़ा है. आरोपी ने पहले उनके गले में माला पहनाई और फिर पीछे से उनके सिर पर तमाचा मारा.

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने थप्पड़ मारा. ये घटना तब हुई जब मौर्य रायबरेली पहुंचे थे, जहां उनके समर्थक उन्हें माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं. इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और उसने पहले माला पहनाई और थप्पड़ मारा.
दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली के सिविल लाइन इलाके में पहुंचे थे, जहां उनके समर्थकों ने उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा था. मौर्य यहां पहुंचे तो समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और उसने उनके सिर पर पीछे से मारा.
समर्थकों ने की हमलावर की पिटाई
इस दौरान बड़ी संख्या में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक भी वहां मौजूद थे, जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह से पिटाई कर डाली. इस दौरान पुलिस को भी आरोपी युवक को छुड़ाने में काफी मशक़्क़त करनी पड़ी. जिसके बाद पुलिस किसी तरह उन्हें छुड़ा अपने साथ ले गई.
#BREAKING | स्वामी प्रसाद पर हमला करने वाले आरोपी युवक की समर्थकों ने की पिटाई @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXURgtc #BreakingNews #SwamiPrasadMaurya #Raebareily #Slapped #SwamiPrasadMauryaAttacked pic.twitter.com/7uffDdI9zT
— ABP News (@ABPNews) August 6, 2025
बताया जा रहा है ये युवक अपने साथी के साथ आया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपने साथ थाने ले गई हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. ये दोनों आरोपी कौन थे इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
मौर्य ने सीएम योगी पर साधा निशाना
इस पूरे मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. उन्होंने योगी सरकार में गुंडाराज व ठाकुरों को छूट देने का आरोप लगाया. मौर्य ने करणी सेना के लोगों पर हमला करने की बात कही है. जब पुलिस की मौजूदगी में गुंडे माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं. यहां की क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
मौर्य ने कहा कि उनका संबंध योगी जी की बिरादरी से हैं इसलिए गुंडे माफिया के ख़िलाफ़ सरकार मौन है. ठाकुर होने का उन्हें लाइसेंस मिला है जैसे चाहे वैसे क़ानून तोड़ो. यहीं उत्तर प्रदेश का जंगलराज आज सबके सिर पर चढ़कर बोल रहा है जब पुलिस की मौजूदगी में ये सब हो रहा है तो जहां पुलिस नहीं है वहां क्या होता होगा.
'हमारी विदेश नीति ही विदेश चली गई..', ट्रंप की धमकी पर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























