एक्सप्लोरर
Noida News: सुपरटेक ट्विन टावर में ट्रायल ब्लास्ट को लेकर इन रूटों को किया जाएगा डायवर्ट
Supertech Twin Towers Trial Blast: ट्विन टावर के ट्रायल ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि ट्रायल ब्लास्ट के दौरान पुलिस और सेना दोनों मौजूद होगी.
(22 मई को सुपरटेक ट्विन टावर्स में ब्लास्ट कर गिराया जाएगा)
Supertech Twin Towers Trial Blast: नोएडा (Noida) सेक्टर-93 ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) को गिराने का काम तेजी से चल रहा है. अब इसी कड़ी में रविवार को यानी 10 अप्रैल दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर में एक ट्रायल ब्लास्ट किया जाएगा, जिससे यह अंदाजा लग सके कि 22 मई को जो ट्विन टावर को विस्फोट के जरिए गिराने की तैयारी चल रही है, वह कितनी सफल होगी. यह ट्रायल ब्लास्ट महज 15 मिनट का होगा और 22 मई को जो ब्लास्ट होगा, वह केवल 10 सेकंड का होगा.
ट्विन टावर के ट्रायल ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि ट्रायल ब्लास्ट के दौरान पुलिस और सेना दोनों मौजूद होगी. वहीं ट्रायल ब्लास्ट के मद्देनजर कुछ रूटों का डायवर्ज होगा और कुछ रूट प्रतिबंधित रहेंगे. डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक यह लोगों की सुरक्षा को देखते हुए तय किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तभी रूट बंद या डायवर्ट किए जाएंगे. ट्रायल ब्लास्ट के देखते हुए एटीएस तिराहा से गेझा फल और सब्जी मंडी तिराहा तक मार्ग बंद रहेगा. जरूरत पड़ने पर एल्डिको चौक से सेक्टर-108 की ओर मार्ग, श्रमिक कुंज चौक सेक्टर-93 से सेक्टर-92 चौक तक और फरीदाबाद फ्लाईओवर पर दोनों ओर रूट को बंद किया जाएगा.
ये रूट हो सकते हैं डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अगर जरूरत पड़ती है तो एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर-108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा. एनएसईजेड, सेक्टर-83 की ओर से आकर सेक्टर-92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले वाहनों को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा. श्रमिक कुंज सेक्टर-93 चौक से सेक्टर-82 की ओर जाने वाले वाहनों को श्रमिक कुंज सेक्टर-93 चौक से गेझा तिराहा की ओर या नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
हाजीपुर, सेक्टर-105, 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर-83, एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-105 और सेक्टर-108 चौक से गेझा तिराहा की ओर या नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. सेक्टर-82, श्रमिक कंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का प्रयोग कर सेक्टर-132 की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-108 की ओर डायवर्ट कर डेस्टिनेशन की ओर भेजा जाएगा. सेक्टर-132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सेक्टर-82 की ओर जाने वाला फ्लाईओवर से पहले सेक्टर-128 की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















