Sultanpur News: सालों से दीवार बनाकर किया गया था अवैध कब्जा, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीन की साफ
Bulldozer Action: सुल्तानपुर में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उसे कब्जा मुक्त करवा दिया. इसी के साथ कब्जे धारियों को इसको लेकर साफ संदेश दिया है.

Sultanpur News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. दरअसल, गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उसे कब्जा मुक्त करवा दिया. गांव में बुलडोजर देख जहां चर्चाओं के बाजार गर्म हुए तो वहीं प्रशासन की कार्रवाई के बाद सभी को इसका जवाब मिल गया. वहीं जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे धारियों को साफ संदेश दिया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा छोड़ दें वरना प्रशासन बुलडोजर चलवाकर उसे कब्जा मुक्त करवा लेगा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का है जहां एसडीएम वंदना पाण्डेय और सीओ राजा राम चौधरी की अगुवाई में पहुंची टीम ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया. जिला प्रशासन की मानें तो इब्राहिमपुर गांव निवासी समसुद्दीन द्वारा जंगलीनाथ महादेव मंदिर के पास अवैध कब्जा किया गया था. सालों से यहां पर समसुद्दीन ने दीवार बनाकर इस पर अपना अवैध कब्जा स्थापित कर लिया था लेकिन गुरुवार को प्रशासन के चले बुलडोजर ने सब धराशायी कर दिया.
एसडीएम ने दोनों पक्षों के साथ की मीटिंग
जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे धारियों को साफ संदेश दिया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा छोड़ दें वरना प्रशासन बुलडोजर चलवाकर उसे कब्जा मुक्त करवा लेगा. बता दें कि पहले दुर्गापूजा महोत्सव के मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद से आपसी सौहार्द और भय मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा था. वहीं गुरुवार को एसडीएम वंदना पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों के साथ बैठक हुई है. सभी आपस मे भाईचारे के साथ रह रहे हैं. सभी में आपसी सौहार्द कायम है. मुस्लिम समुदाय भी अपनी अजान और नमाज शांतिप्रिय ढंग से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























