सीएम योगी से मिले आश्वासन के बावजूद जारी रहेगी इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल
प्रयागराज में वकीलों की हड़ताल फिलहाल खत्म होती नजर नहीं आ रही है। सीएम योगी के आश्वासन के बाद भी वकील पीछ हटने को तैयार नहीं है।

प्रयागराज, मोहम्मद मोइन। सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले आश्वासन के बावजूद इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने अपनी हड़ताल खत्म नहीं की है। हाईकोर्ट के वकील आज भी कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर हैं। इतना ही नहीं वकीलों ने कल तीन सितम्बर को भी पूरी तरह हड़ताल पर रहने का एलान कर दिया है। हाईकोर्ट के साथ ही प्रयागराज की सभी दूसरी अदालतों के वकील भी हड़ताल पर हैं। हड़ताली वकीलों का कहना है कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए वह लोग सीएम से हुई सकारात्मक बातचीत के बावजूद अपना आंदोलन जारी रखेंगे। हालांकि तकरीबन एक महीने से कामकाज प्रभावित होने से अब समूचे यूपी से हाईकोर्ट आने वाले वादकारियों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। आगे के आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए हाईकोर्ट का बार एसोसिएशन मंगलवार की दोपहर को बैठक करेगा।
गौरतलब है कि यूपी में प्रस्तावित शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज में ही खोले जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील उनतीस जुलाई से आंदोलन की राह पर हैं। अपने आंदोलन को मजबूती देने के लिए वकील ज़्यादातर दिन हड़ताल पर ही रहे और उन्होंने कोई कामकाज नहीं होने दिया। इस बारे में हाईकोर्ट के वकीलों के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल एक सितम्बर को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी।
तकरीबन सवा घंटे तक चली मुलाकात खासी सकारात्मक रही। सीएम योगी ने वकीलों को उचित कदम उठाने और उनके साथ नाइंसाफी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि सीएम के आश्वासन के बाद वकील अपना आंदोलन स्थगित कर काम पर वापस लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वकील आज भी काम पर नहीं लौटे और कल भी हड़ताल पर रहेंगे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























