शाहरुख खान के बेटे अबराम ने जीता मेडल, डेड को कराया प्राउड फील
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने छोटे बेटे अबराम (Abram) के साथ एक फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें अबराम को मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि शहरुख खान के बेटे अबराम स्कूल की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपन मेडल भी पकड़ा हुआ है।
View this post on InstagramDay at the Races...My little ‘Gold Medal’ with his Silver and Bronze wins at the races today!!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान खुद को एक गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम ने रेस में जीत हासिल कर उनके सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया है और इसी के चलते शाहरुख उन्हें प्यार से अपना 'गोल्ड मेडल' कहकर बुला रहे हैं। शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर अबराम की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया जिसमें वह अपने ब्रोंज और सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र के साथ नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा: रेस का दिन....मेरे छोटे 'गोल्ड मेडल' ने रेस में आज सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता. शाहरुख खान ने इस तरह अपने बेटे अबराम की जीत की जानकारी अपने फैन तक पहुंचाई.
View this post on Instagram‘You never really understand your personality, unless you have a Mini Me who acts the same way’
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज रेस के दिन मेरे बेटे 'गोल्ड मेडल' ने सिल्वर और ब्रोन्ज मेडल जीता है।"
View this post on Instagram
बॉलीवुड में काम की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























