एक्सप्लोरर
शाहजहांपुर: बारात में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत, ओवरटेक के चक्कर में खाई में गिरी कार
शाहजहांपुर में बारात में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक अज्ञात वाहन को ओवरटेक के चक्कर में कार खाई में जा गिरी। ये हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कार सवार पांचों लोगों की मौत हो गई।

शाहजहांपुर, एबीपी गंगा। यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते वक्त कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी, जिस कारण ये हादसा हुआ। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर बमुश्किल से सभी को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना निगोही थाना क्षेत्र के सडा गांव के पास स्टेट हाईवे की है, जहां एक कार सवार लोग बारात में शामिल होने बीसलपुर जा रहे थी। तभी अचानक पिपरिया उदयभानपुर के पास बीसलपुर राज्यमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे कार रोड किनारे पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी।
ये हादसा इतना भयानक था, जिसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कार पूरी तरह से चिपक गई थी। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर गाड़ी में सवार सभी पांच लोगों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। फिलहाल सभी सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























