Sawan 2025: कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए एसपी ने जारी किया सख्त फरमान, गली-चौराहों पर सीसीटीवी से रहेगी नजर
Sawan 2025: अलीगढ़ में कांवड़ यात्रा की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं, सभी प्रमुख स्थलों, चौराहों, मंदिरों और कांवड़ रूट की ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रहेगी.इसके साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रहेगी

अलीगढ़ में आगामी श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है. अलीगढ़ को उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में गिना जाता है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस बार कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है, जिसमें आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल सुनिश्चित किया गया है.
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने प्रमुख कांवड़ मार्गों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखने का निर्णय लिया है. जिले में कांवड़ियों के प्रवेश करते ही उन्हें मंदिर तक की यात्रा के दौरान कैमरों के जरिए निगरानी में रखा जाएगा. ड्रोन की निगरानी विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में की जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
इस तरह से होगी कांवड़ियों की सुरक्षा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रमुख स्थलों, चौराहों, मंदिरों और कांवड़ रूट पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं. इसके अलावा ड्रोन से ऊपरी निगरानी रखी जाएगी ताकि पूरे मार्ग पर पल-पल की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिलती रहे.अतिरिक्त फोर्स और सुरक्षा बलों की तैनाती कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया जा रहा है. यह बल संवेदनशील और अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त करेंगे. साथ ही सभी पुलिस थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
एसपी सिटी शेखर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं. इन बैठकों में स्थानीय नागरिकों, धार्मिक नेताओं और व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई है. कांवड़ मार्ग की पहले से ही पहचान कर ली गई है और वहां मौजूद सभी प्रकार की कमियों को दूर किया जा रहा है.
यातायात और भारी वाहनों का रूट डायवर्जन
बेहतर यातायात के लिए डायवर्ट रहेगा रूट
कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा. यातायात विभाग के अधिकारियों द्वारा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित कर लिए गए हैं ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सामान्य यातायात व्यवस्था भी बाधित न हो. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यात्रा के दौरान मेडिकल सहायता, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, और रेस्टिंग पॉइंट्स की व्यवस्था की जाए.
जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या से तुरंत निपटा जा सके.सभी विभागों ने किया रूट का निरीक्षण कांवड़ यात्रा की तैयारी के तहत पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम आदि सभी विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया है.
व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
इस निरीक्षण के दौरान सड़कों की हालत, स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति, सफाई व्यवस्था, और जल निकासी आदि का मूल्यांकन किया गया. जो भी खामियां देखी गईं, उन्हें प्राथमिकता पर सुधारने के आदेश दिए गए हैं. नगर निगम द्वारा मार्गों की साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, और सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से कराया जा रहा है. विद्युत विभाग द्वारा खराब स्ट्रीट लाइट्स को बदला जा रहा है और आपातकालीन विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
एसपी सिटी ने यह भी कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा, सुविधा सर्वोपरि है. प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालु बिना किसी अवरोध के यात्रा पूरी कर सकें और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. विशेष रूप से भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था हर कुछ किलोमीटर पर की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















