योगी के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- शाहबेरी में अवैध इमारतों को हर हाल में गिराया जाएगा
यूपी के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। महाना ने कहा कि शाहबेरी गांव में अवैध इमारतों को गिराया जाएगा।

नोएडा, भाषा। योगी सरकार में उद्योग मंत्री सतीश महाना ने ग्रेटर नोएडा स्थित शाहबेरी गांव में बनी अवैध इमारतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। महाना ने कहा है कि शाहबेरी गांव में बनी असुरक्षित अवैध इमारतों को हर हाल में गिराया जाएगा। इस सिलसिले में उन्होंने ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी गांव के फ्लैट बायर्स व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि शाहबेरी गांव में अवैध रूप से बनी सोसाइटियों की सुरक्षा जांच कराई जाएगी और जो सोसाइटी सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरेंगी उसको ध्वस्त किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि जब शाहबेरी गांव में अवैध रूप से फ्लैट बनाए जा रहे थे, उस समय कौन-कौन अधिकारी यहां पर तैनात थे और उन्होंने किस तरह से नियमों को ताक पर रखकर शाहबेरी गांव में बहुमंजिला इमारतें बनवाई। उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Today, I had a review meeting with Greater Noida Authority officials on various issues of home buyers. With the purpose to sort out the issues, Hon. MP Sh Mahesh Sharma ji, Hon. Minister Jai Pratap Ji & MLA Sh Dhirendra Singh ji also contributed with his valuable suggestions. pic.twitter.com/97Bt0qE3I6
— Satish Mahana (@Satishmahanaup) August 9, 2019
उद्योग मंत्री ने कहा कि शाहबेरी गांव में अवैध रूप से फ्लैट बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















