अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बोले- 'मां तो मां होती है चाहे पीएम की हो या गरीब इंसान की'
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है. कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार रैली के दौरान उनकी मां को गाली देने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है. अब पीएम मोदी के दिए गए बयान पर फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपनी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों पर प्रतिक्रिया देने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- "मां तो मां होती है चाहे पीएम की हो या गरीब इंसान की हो और चाहे हमारी धरती मां हो. हमें मां का आदर और सम्मान करना चाहिए और अब सवाल उठता है कि उनकी मां के बारे में किसने कहां ये जांच का विषय है. इसकी गहन जांच होनी चाहिए, किसी की भी मां को गाली नहीं देना चाहिए."
बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस-आरजेडी के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक बयान दिए गए थे. अब इन बयानों पर पीएम मोदी ने नारजगी जताते हुए कहा कि जिस मां का राजनीतिक से कोई लेना देना नहीं है उस मां को गाली दी जाती है. नामदार लोग भारत माता को गाली देते है तो मोदी को गाली देना बहुत छोटी बात है. आरजेडी और कांग्रेस के नेता जिस गली और शहर में जाएं महिला को पूछना चाहिए महिला का अपमान नहीं सहेंगे.
यूपी के इन तीन विश्वविद्यालयों में आएंगी 900 से ज्यादा नौकरियां, योगी सरकार का बड़ा ऐलान
Source: IOCL





















