'जब हमारी सरकार बनेगी तो उचित जवाब देंगे' संभल CO अनुज चौधरी के बयान पर बोले अखिलेश के विधायक
Iqbal Mehmood on Anuj Chaudhary: होली पर रमजान के जुमे को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच अब सपा विधायक का बयान सामने आया है.

Sambhal CO Anuj Chaudhary News: संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी के होली और जुम्मा (शुक्रवार) वाले बयान पर यूपी ही नहीं देश की भी राजनीति तेज है. संभल सीओ के बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच अब संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने बड़ा बयान दिया है.
संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी के होली और जुमा वाले बयान पर कहा, "हम नहीं कह सकते कि आगे क्या होगा. जब हमारी सरकार बनेगी तो हम उन्हें उचित जवाब देंगे, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था."
क्या बोले थे संभल के सपा सांसद
वहीं संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा था कि संभल पर कोई कब्जा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री को कौन इस तरह से समझा रहा है यह परे है. पिछले 30 सालों से संभल में कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ है. राजनीति से हटकर हमें प्रदेश और देश की तरक्की पर ध्यान देना होगा. होली और नमाज पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है कि दो तोयौहार एक दिन हो रहा है. अधिकारी ने इस मुद्दे को उछाला है और ऐसे अधिकारी को बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं. आप देखिएगा उस दिन दोनों समुदाय के लोग अपना-अपना त्यौहार धूम-धाम से मनाएंगे.
अनुज चौधरी के पिता ने की सुरक्षा की मांग
वहीं होली पर रमजान के जुमे को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक सरगर्मियां जहाँ तेज हो गई हैं तो वहीं अब अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह का भी एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपने बेटे संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने आप सांसद संजय सिंह के बयान पर भी पलटवार किया है.
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में ढकी गईं मस्जिदें, कई जिलों में बदला नमाज का वक्त
टॉप हेडलाइंस

