व्योमिका सिंह पर बयान देकर बुरे फंसे अखिलेश के चाचा रामगोपाल? अब सपा ने दी ये प्रतिक्रिया
UP News: सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान के बाद सियासी घमासान में अब समाजवादी पार्टी उनके बचाव में उतर आई है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि बीजेपी उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है.

UP News: विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान के बाद सियासी घमासान में अब समाजवादी पार्टी उनके बचाव में उतर आई है. पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि भाजपा उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है, जबकि रामगोपाल यादव के बयान में कोई विवाद नहीं है.
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि समाजवादी पार्टी समझती है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जो कहा वह सेना के शौर्य पराक्रम और की बात कही, कि जिस तरीके से सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने का काम किया. आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया. उसमें सभी धर्म के मानने वाले सभी जाति के मानने वाले हमारी सेना में है और सब ने मिलकर बहादुरी से आतंकवाद का सामना किया. भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े हुए लोग रामगोपाल के बयान को दूसरी तरीके से पेश करना चाहते हैं.
बीजेपी नेता से तुलना नहीं
वहीं मध्य प्रदेश के बीजेपी के नेता और सपा के नेता के बयान की तुलना पर कहा कि दो चीजों की तुलना नहीं हो सकती. एक चीज स्पष्ट है, बीजेपी के जो मंत्री हैं वह धर्म पर चिंता नहीं कर रहे थे. वह आपत्तिजनक भाषा बोल रहे थे, उन शब्दों को दोहराया भी नहीं जा सकता.
एकता की बात कर रहे थे
प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने ना सेना का अपमान किया है और ना ही जाति को लेकर कोई गलत बात की है. उनकी भावना सबकी सम्मान करने वाली थी और सबको जिस तरीके से सेना में सभी जाति के लोग हैं और तब भी एकता है और वही बात वह कह रहे थे. यह हिंदुस्तान की सेना है और प्रोफेसर साहब इसी बात को कह रहे थे,कि सेना की कोई जाति नहीं है सभी धर्म से सभी जात से मिलकर सेना बनती है और सेना अनेकता में एकता की शक्ति बताती है.राम गोपाल यादव ने किसी का अपमान नहीं किया है उन्होंने सेना की शक्ति की बात कही है.

