Rudraprayag: सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया, क्षेत्रीय समस्याओं को सुना
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग का दौरा कर वहां विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा जनपद को लेकर कई घोषणाएं कीं.

UP News: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शनिवार को जनपद रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनपद को लेकर कई घोषणाएं भी कीं. कार्यक्रम स्थल में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
स्थानीय विधायक ने क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराया
इस दौरान केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत और रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने सीएम धामी को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया. विधायक केदारनाथ की मांग पर उन्होंने बद्री-केदार यात्रा के संबंध में जनपद के मयाली से गुप्तकाशी और भीरी से मक्कू-चोपता तक राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की घोषणा की. इसके अलावा जिले में अन्य मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की.
Unnao: उन्नाव में बुजुर्ग महिला की चाकू घोंपकर हत्या, हमले से पहले फोन पर की गई थी अभद्रता
उत्तराखंड की रजत जयंती के लिए रखा गया है यह लक्ष्य
सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्य-भव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है. पीएम का उत्तराखंड राज्य से बड़ा आत्मीय रिश्ता है, जितनी तत्परता उन्होंने हमारे राज्य के विकास को लेकर दिखाई है. उतनी कभी किसी और पीएम ने नहीं दिखाई. धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य स्थापना की रजत जयंती तक उत्तराखंड को उत्कृष्ट उत्तराखंड बनाना है. सबके सहयोग से राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा इसके लिए राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प से आगे बढ़ रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संचालित विभागीय योजनाओं के तहत जनपद के पात्र लाभार्थियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम स्थल जीएमवीएन में विकासखंड वार अलग-अलग योजनाओं में सीएम ने 37 चयनित पात्र लाभार्थियों सहित चार स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















