RCB सेलिब्रेशन में मची भगदड़ पर सपा चीफ अखिलेश यादव, इकरा हसन, प्रिया सरोज ने जताया शोक, जानें-क्या कहा?
RCB सेलिब्रेशन के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ पर सपा चीफ अखिलेश यादव, सांसद इकरा हसन और एमपी प्रिया सरोज ने शोक जताया है.

RCB News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मचने से हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 33 अन्य लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शोक व्यक्त किया है, जिसकी जीत के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.
इस हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी स्थित कैराना से सांसद इकरा हसन, मछलीशहर से एमपी प्रिया सरोज ने शोक जताया.
किसने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बेंगलुरु की भगदड़ की घटना बेहद पीड़ादायक है. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना.
वहीं इकरा हसन ने लिखा RCB विक्ट्री परेड में भगदड़ की घटना पीड़ादायक है. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
मछलीशहर की सांसद ने लिखा कि भगदड़ के लिए कर्नाटक सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. वे लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनकी आत्मा को शांति मिले, तथा उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना
RCB ने जारी किया बयान
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'आज दोपहर टीम के आगमन की प्रत्याशा में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.'
बयान में कहा गया कि 'आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने अपने कार्यक्रम में तुरंत संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.'
पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए शरणार्थियों को यूपी में मिलेगी जमीन! कमेटी ने भेजी रिपोर्ट
बता दें कि चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग घायल हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दो लोगों के शव बॉरिंग अस्पताल में और चार अन्य के वैदेही अस्पताल में हैं. छह लोगों का वैदेही अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























