हत्या के मामले में फरार चल रहे कांस्टेबल ने कोर्ट में किया समर्पण, पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
यूपी के मुजफ्फरनगर हत्या के एक मामले में फरार चल रहे पुलिस कांस्टेबल ने कोर्ट के सामने समर्पण कर दिया। कांस्टेबल व्यापारी की हत्या के मामले में आरोपी है।

मुजफ्फरनगर, एजेंसी। हत्या के एक मामले में आरोपी एक पुलिस कांस्टेबल ने कैराना की एक अदालत में समर्पण कर दिया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल विजय कुमार एक व्यापारी अमित कुमार की 20 मई को हुई हत्या के मामले में आरोपी है। आरोपी कांस्टेबल घटना के बाद से फरार चल रहा था। 
व्यापारी को मारी थी गोली पूरे मामले पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुभाष सिंह राठौड़ ने बताया कि पहले से ही निलंबित विजय कुमार ने बृहस्पतिवार को शामली जिले में कैराना की अदालत में समर्पण कर दिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अमित को शामली स्थित उसके व्यावसायिक परिसर में 20 मई को गोली मार दी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी।
Source: IOCL























