रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन से खुला राज
आगरा पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्ता किया है। हैरात की बात ये है कि इस पूरे खेल का मास्टर माइंड बर्खास्त प्रिंसिपल था

आगरा, एबीपी गंगा। कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रंगदारी मांगने का मास्टर माइंड एक बर्खास्त प्रिंसिपल था। बर्खास्त प्रिंसिपल ने अपने पूर्व छात्र के और साथी के साथ मिलकर आगरा के दो कारोबारियों से एक एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। बर्खास्त प्रिंसिपल की करतूत सामने आने के बाद लोग हैरत में हैं।
आगरा के सदर और कोतवाली इलाके में अलग-अलग दो बड़े कारोबारियों को चिट्ठी मिली थी जिसमें एक एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने और प्रतिष्ठान नष्ट करने की धमकी दी गई थी।
रंगदारी की चिट्ठी मिलते ही कारोबारी दहशत में आ गए और दोनों नमे पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने दोनों चिट्ठियों के बारे में पता किया तो पता चला कि दोनों चिट्ठी स्पीड पोस्ट आई हैं। पुलिस रंगदारी मांगने वालों की तलाश में जुटी थी और इसी दौरान एक बदमाश ने कारोबारी को मोबाइल पर मैसेज भेज दिया। मैसेज आते ही पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस ने रंगदारी के मामले का खुलासा किया तो पता चला कि इस खेल का असली मास्टर माइंड नरेश नाम का एक शख्स है जो बर्खास्त प्रिंसिपल है। नरेश बेहद शातिर है और वह कई बार अलग-अलग अधिकारी बनकर वसूली करते हुए भी पकड़ा जा चुका है। नरेश के पास पैसे खत्म हो गए तो उसने कॉलेज के पूर्व जानकार विपिन के साथ मिलकर रंगदारी खेल रचा और दोनों कारोबारियों को चिट्ठी भेजी। फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























