रामपुर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गोकशी करने वाले 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर के सिविल लाइन थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के गोली लग गई और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कार, एक पिस्टल और नंबर प्लेट बरामद की है.
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि शाम के वक्त पुलिस शहर में चेकिंग कर रही थी. मुखबिर सो गोकशी करने वाले बदमाशों के बारे में सूचना मिली. इंस्पेक्टर सिविल लाइन को गांधी समाधि के पास एक गाड़ी पर शक हुआ. गाड़ी का पीछा किया गया. बदमाश गाड़ी को लेकर कच्ची सड़क की तरफ भागे, जहां उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. पुलिस के ललकारने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई. एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद बाकी दो बदमाश भागने लगे. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया. मुठभेड़ में एसओजी के सिपाही अंकुर को भी चोट लगी है.

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान शेरजमा के रूप में हुई है. बाकी दोनों बदमाशों में एक गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला छिपियान का नोमान पुत्र मोहम्मद मेहरबान और दूसरा थाना सिविल लाइंस के ताशका परवेज पुत्र मेहंदी हैं. तीनों बदमाशों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में पशु चोरी, पशु क्रूरता आदि धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. आसपास के जिलों से भी इनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है.
मुरादाबाद: कारोबारी की सूझबूझ से टल गई बड़ी वारदात, घर में घुसे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















