गोरखपुर: सड़क पर सरेआम तमंचा लहराते बदमाशों का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो सरेआम तमंचा लहताते हुए फोन पर धमकी देते हैं. इसी तरह का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा है.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क पर सरेआम तमंचा लहराते दो बदमाशों का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा एक बदमाश मोबाइल पर किसी को अपशब्द कहते हुए चिल्लाता और धमकी देता हुआ दिख रहा है. तो वहीं दूसरा बदमाश उसके बगल में तमंचा लेकर टहल रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल हुआ वीडियो गोरखपुर में एक वीडियो बुधवार की सुबह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं. दबंग किस्म के इन बदमाशों को किसी का खौफ नहीं दिख रहा है. इनके हाथ में तमंचा भी है. एक बदमाश जोर-जोर से चिल्लाकर मोबाइल पर किसी को धमकी दे रहा है. उसे ललकारते हुए देख लेने की धमकी भी दे रहा है. वहीं, दूसरा बदमाश उसके बगल में तमंचा लेकर टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता है.
बदमाश गिरफ्तार जब वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, तो पुलिस ने भी तत्परता दिखाई. वायरल हो रहा वीडियो 3 नवंबर का बताया जा रहा है. रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के गोपलापुर का इस वीडियो से पुलिस ने बदमाशों की पहचान की. इसके बाद गाड़ी की पहचान करने के बाद असलहा लहराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दूसरे की भी पहचान कर ली गई है.
अवैध असलहा बरामद सीओ कैण्ट सुमित शुक्ला ने बताया कि असलहा लहराने वाले बदमाश की पहचान कैण्ट इलाके के बेतियाहाता हरिजन बस्ती के रहने वाले अनुज कुमार के रूप में हुई है. इसके पूर्व भी ये अवैध असलहा रखने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जेल जा चुका है. इस मामले में रामगढ़ थाने में आईपीसी की धारा 307 और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कूटी और अवैध असलहा बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:
प्रयागराज: मुख्तार अंसारी के परिवार को ही हटाना होगा गजल होटल का मलबा, तीन दिन पहले किया गया था जमींदोज
आगरा: जो सैनिक देश के लिए लहू बहाते हैं, रिश्वत न देने पर पुलिस उनको पीटती है
Source: IOCL























