Gorakhpur News: पाटलिपुत्र से गोरखपुर पहुंची हाईटेक सुविधाओं वाली Vande Bharat Express, हुआ स्वागत
UP News: पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रात 9 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पहुंची.

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के लिए शुक्रवार 20 जून 2025 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. बिहार के सीवान में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रात 9 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन जब प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पहुंची तो उसके प्रथम आगमन पर ट्रेन में सवार यात्री और प्लेटफार्म पर स्वागत के लिए उपस्थित लोग उत्साह से भर गए.
गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर ट्रेन के आगमन के पहले ही गोरखपुर के मेयर डाक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह के साथ रेलवे के अधिकरियों और कर्मचारियों के साथ आमजन भी स्वागत के लिए उमड़ पड़ा. इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने कहा कि यह अत्याधुनिक ट्रेन बिहार की राजधानी पटना और पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर गोरखपुर के बीच कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.
पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ स्वागत
कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक विनय प्रकाश गोंड, विधायक मोहन वर्मा सहित भारी संख्या में कप्तानगंज वासियों ने पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया.
रेल यात्रियों ने ट्रेन की सुविधाओं की सराहना की. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. ‘मेक इन इंडिया’ की मिसाल यह ट्रेन क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को दोगुना करेगी. भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसका यह ट्रेन एक जीवंत उदाहरण है.
अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लखनऊ रजनीश गुप्ता , स्टेशन निदेशक गोरखपुर जेपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन की इस प्रथम यात्रा के गवाह बने. रेल यात्रियों और यात्रा कर रहे छत्र-छात्राओं का पुष्प देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
यात्रियों का हुआ स्वागत
अतिथियों ने लोको पायलट राजीव रंजन कुमार, सहायक लोको पायलट अरुण कुमार व ट्रेन मैनेजर अजय कुमार के साथ यात्रियों का भव्य स्वागत किया. अतिथियों का स्वागत अपर मंडल रेल प्रबन्धक ऑपरेशन वाराणसी आरके सिंह व कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबन्धक पीएन मिश्रा ने किया.
7 घंटें में 384 किलो मीटर का सफर करेगी तय
ये वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित संचालन के दौरान 384 किलोमीटर की दूरी मात्र 7 घंटे में तय करेगी, जो गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों को जोड़ेगी. ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं जैसे ऑटोमेटिक दरवाजे, वाई-फाई, जीपीएस आधारित स्क्रीन, बायो टॉयलेट और सीसीटीवी कैमरे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर प्रदान करेंगे. ऑनबोर्ड भोजन की सुविधा यात्रा को और सुगम बनाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के अधिसूचना की तारीख आई सामने, सरकार की तैयारियां पूरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























