PM मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां शुरू, हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे में वाराणसी को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी. बारिश के सीजन को भी ध्यान में रखते हुए BJP कार्यकर्ता जनसभा स्थल को निर्धारित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी आ सकते हैं. इस दौरान हजारों करोड़ रुपये परियोजनाओं की सौगात के साथ-साथ एक विशाल जनसभा को भी उनके द्वारा संबोधित किया जाएगा.
इसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से तैयारी को शुरू कर दिया गया है. वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान के माध्यम से पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर लोगों को पहुंचने के लिए अपील करते हुए भी नजर आ रहें हैं.
2 अगस्त को वाराणसी में होंगे पीएम मोदी
वाराणसी के क्षेत्रीय बीजेपी नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आने की सूचना है, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके जनसभा और कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
कालिकाधाम सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों में से एक जगह पर उनके जनसभा स्थल को निर्धारित किया जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी पीएम के आगमन को लेकर तैयारी में जुट चुके हैं.
पीएम मोदी के संभावित दौरे में वाराणसी को हजारों करोड़ रुपये की अनेक परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी. बारिश के सीजन को भी ध्यान में रखते हुए बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी के जनसभा स्थल को निर्धारित कर रहे हैं.
एक दिवसीय दौरे पर होंगे पीएम मोदी
बीजेपी क्षेत्रीय पदाधिकारीयों की मानें तो 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरा रहेगा. खास तौर पर एक ही निर्धारित जनसभा स्थल से प्रमुख कार्यक्रम को पूरा किया जाएगा.
इससे पहले भी संभावना जताई गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में वाराणसी आ सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस काशी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनपद कों क्या खास तोहफा प्रदान करते हैं.
हापुड़ में भरभराकर गिरा कच्चा मकान, एक मासूम बच्ची की मौत और परिवार के चार लोग घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL