पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर
गाजियाबाद में नोएडा एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया है।

गाजियाबाद, एबीपी गंगा। नोएडा एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बदमाश की पहचान मेहरबान के रूप में हुई है। मेहरबान पर ग्रेटर नोएडा में 65 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि मेहरबान अपने साथियों के साथ गाजियाबाद में लूट की वारदात को अंजाम देने आया था। नोएडा एसटीएफ को इसकी जानकारी मिल गई थी। मेहरबान को पकड़ने के लिए एसटीएम ने जाल बिछाया। प्लानिंग के तहत एसटीएफ ने मेहरबान और उसके साथियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो कोयल अपार्टमेंट में घुस गए। थोड़ी देर में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में मेहरबान को गोली लग गई और वो घायल हो गया। मेहरबान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि, इस मुठभेड़ में मेहरबान के दो साथी भागने में कामयाब हो गए। वहीं, बदमाशों की फायरिंग में एसटीएफ के दो जवान भी जख्मी हुए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















