नोएडा: धूम 3 देखकर सीखा चोरी का तरीका, जुड़वां भाई ऐसे देते थे पुलिस को चकमा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार
UP News: नोएडा के थाना फेज 1 पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी 15 बाइक और बाइक के पार्ट्स भारी मात्रा में बरामद किये हैं.

नोएडा के थाना फेज 1 पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 15 दो पहिया वाहन समेत भारी मात्रा में दोपहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं. बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-14ए के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान शादाब उर्फ रुतबा, अरमान उर्फ सुट्टा, उलमान और विजय के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 15 मोटरसाइकिल/स्कूटर/स्कूटी के अलावा 12 मोटरसाइकिल की टंकी, 5 साइलेंसर, 5 मुखोटे, 4 मडगार्ड और 2 टायर रिम बरामद किए है.
चोरी करने से पहले करते थे वाहनों की रेकी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली, नोएडा, एनसीआर और आसपास के इलाकों में कॉलोनियों, सोसाइटियों, कंपनियों और फैक्ट्रियों के आसपास खड़े दोपहिया वाहनों की पहले रैकी करते थे. फिर इसके बाद मौका पाकर वाहनों का लॉक तोड़कर चोरी कर लेते थे. चोरी के बाद वाहनों को कबाड़ी की दुकानों पर ले जाकर काट दिया जाता था और उनके पार्ट्स ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे. कई बार पूरे वाहन सस्ते दामों पर दूसरे राज्यों में भी बेच दिए जाते थे.
फिल्म धूम-3 से सीखा चोरी का तरीका
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह की खास बात यह थी कि आरोपी अरमान उर्फ सुट्टा और उलमान दोनो हमशकल जुड़वा भाई हैं. धूम 3 फ़िल्म से प्रभावित होकर दोनों एक जैसे कपड़े पहनकर अदल-बदल करते थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो जाता था. एक भाई दुकान पर बैठता था, जबकि दूसरा उसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देता था. नोएडा पुलिस की यह कार्रवाई वाहनों की चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी नजीर पेश करने वाली है कि चोर कितना ही शातिर क्यों न हो वह कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता है.
ये भी पढ़ें: UP News: काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, मऊ रेलवे स्टेशन पर खाली कराई गई ट्रेन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















