Noida Fire:नोएडा सेक्टर-2 में केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
Noida Fire News: यूपी के नोएडा सेक्टर-2 की एक प्राइवेट केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं.

Noida Fire: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-2 की एक प्राइवेट केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई है. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दूर-दूर तक आग की लपटें दिख रही हैं. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं, जो लगातार आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. केमिकल की कंपनी होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है.
ये घटना थाना फेस वन क्षेत्र अंतर्गत D-93 सेक्टर-2 स्थित श्याम पेंट कंपनी की है, जहां शुक्रवार की सुबह करीब 5.30 बजे अचानक कंपनी से धुआं उठता दिखा. देखते ही देखते आग तेजी से बढ़ने लगी और आग की लपटों ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयानक है कि दूर-दूर तक आसमान में काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिखाई दे रहा है.
मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौजूद
आग की सूचना मिलते हुए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद लगातार आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौजूद हैं. आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग सुबह तड़के लगी जब कंपनी में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे. गनीमत ये है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है
आग को लेकर चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि पेंट की कंपनी में आग लगी है. कंपनी से 500 मीटर की दूरी पर ही फायर ब्रिगेड का दफ्तर है, ऐसे में तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया गया. कंपनी में केमिकल की वजह से आग काफी तेज है, जिसे देखते हुए और गाड़ियों को बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ से भी बुलाया गया है. यहां पर 25 गाड़ियां मौजूद हैं और गाड़ियां भी आ रही हैं. आग को बढ़ने से रोक लिया गया है. आसपास की कंपनियों तक आग नहीं फैल पाई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















