नोएडा: FIIT JEE का सेंटर रातों रात बंद, 1 हजार छात्रों की पढ़ाई पर संकट, लगे गंभीर आरोप
Noida FIIT JEE Institute Closed: अभिभावकों का कहना है कि अभी तक बच्चों का सिर्फ 40 फीसद कोर्स पूरा हो पाया है. उन्होंने संस्थान के मैनेजमेंट पर छात्रों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

Noida FIIT JEE Institute Closed: नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FIIT JEE इंस्टिट्यूट की शाखा को रातों रात बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से यहां कोचिंग कर रहे छात्रों में हड़कंप मच गया है. इंस्टिट्यूट बंद होने की वजह से यहां पढ़ाई कर रहे है करीब एक हजार छात्रों की पढ़ाई पर संकट छा गया है. आरोप हैं कि इंस्टिट्यूट की ओर से दो साल की फीस पहले ही एडवांस में ले ली गई थी और अब बीच में भी इंस्टीट्यूट बंद कर दिया. पीड़ित अभिभावकों की ओर से इस संबंध में नोएडा सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई गई है.
अभिभावकों का कहना है कि FIIT JEE इंस्टिट्यूट की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. उनकी तरफ से बिना कुछ बताए ही अचानक बीच कोर्स में कोचिंग इंस्टीट्यूट को बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अभी तक बच्चों का सिर्फ 40 फ़ीसद तक ही कोर्स पूरा हो पाया है. अभिभावकों ने मैनेजमेंट पर उन्हें गुमराह करने का भी आरोप लगाया. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 62 में स्थित FIT JEE संस्थान रातों-रात बंद हो गया, जिससे 1,000 छात्र प्रभावित हुए। अभिभावकों का आरोप है कि संस्थान ने दो साल की फीस एडवांस में ली और उन्हें धोखा देकर भाग गया। पुलिस तथा शिक्षा विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। pic.twitter.com/nqsyrnV5t9
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 23, 2025
अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप
इधर FIIT JEE इंस्टिट्यूट के बीच में अचानक बंद हो जाने की वजह से छात्रों और अभिभावकों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. गुरुवार 23 जनवरी को बड़ी संख्या में छात्र कोचिंग इंस्टीट्यूट के सामने इकट्ठा हो गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया है. अभिभावकों ने इस मामले में FIIT JEE संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि वो इस मामले में शिक्षा विभाग से शिकायत करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में अभी तक FIIT JEE इंस्टिट्यूट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय में FIIT JEE इंस्टिट्यूट की कई ब्रांच पर ताला लग गया है. जिसके बाद सिर्फ नोएडा नहीं इस संस्थान के कई दूसरी ब्रांच में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य भी अधर में लटक गया है.
इनपुट- अंकित कौशिक
एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र पर सीएम योगी ने किया ऐलान, अखिलेश यादव बोले- न करो घोषणा बिन-बजट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























