NBCC ने नोएडा में 38 खरीदारों को हैंडओवर किया फ्लैट, लोगों ने की तारीफ
Noida News: घर खरीदने वालों ने सभी चुनौतियों के बावजूद अपने सपनों के घर को हकीकत बनाने के लिए कोर्ट रिसीवर, एनबीसीसी प्रबंधन और परियोजना टीम और ठेकेदार एजेंसी की जमकर प्रशंसा की.

Noida News: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (NBCC) ने खरीदारों को फ्लैट सौंपा है. यह जानकारी NBCC ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी.
NBCC ने बताया कि हार्टबीट सिटी - I और II का उद्घाटन और फ्लैट हैंडओवर समारोह संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में एसबीजी आम्रपाली - I और II, सोसायटी के एडहॉक AOA सदस्य और ठेकेदार प्रतिनिधियों के साथ एनबीसीसी के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान, कुल 38 घर खरीदारों को कब्जे के पत्र सौंपे गए. इसके बाद घर खरीदने वालों ने सभी चुनौतियों के बावजूद अपने सपनों के घर को हकीकत बनाने के लिए कोर्ट रिसीवर, एनबीसीसी प्रबंधन और परियोजना टीम और ठेकेदार एजेंसी की जमकर प्रशंसा की.
इमरजेंसी के बाद सन्नाटे में डूब गया था बाबुओं का शहर, सड़कों पर तैनात था पुलिस बल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















