Meerut News: मेरठ की लाइफलाइन कही जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 5 जून तक रद्द, जानिए- ट्रेन से जुड़ी पूरी डिटेल्स
Meerut News: मेरठ की लाइफलाइन कही जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 5 जून तक रद्द कर दी गई है. मुरादाबाद सहारनपुर रेल रूट पर चल रहे काम की वजह से इस ट्रेन को 2-5 जून तक निरस्त कर दिया गया है.

Nauchandi Express Cancelled For 4 Days: मेरठ (Meerut) से लखनऊ (Lucknow) तक ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के आज से अगले कुछ दिन मुसीबत से भरे होने वाले हैं. मेरठ की लाइफलाइन कही जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 5 जून तक रद्द कर दी गई है. मुरादाबाद सहारनपुर रेल रूट ( Moradabad Saharanpur Trains Route) पर चल रहे काम की वजह से नौचंदी एक्सप्रेस (Nauchandi Express) को 2 जून से 5 जून के लिए निरस्त कर दिया गया है. इस ट्रेन के साथ रेलवे ने कुल दस ट्रेनों को रद्द कर दिया है, यानी जून महीने का पहला सप्ताह रेल यात्रियों के लिए भारी साबित हो सकता है.
मेरठ की लाइफलाइन कही जाती है नौचंदी
नौचंदी एक्सप्रेस को लखनऊ की लाइफलाइन कहा जाता है. इस ट्रेन से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं. ये ट्रेन वेस्ट यूपी से लखनऊ जाने की एकमात्र ट्रेन हैं जो मेरठ के अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के लोगों को भी कनेक्ट करती है. ऐसे में इसकी महत्ता और भी ज्यादा बढ़ जाता है. जाहिर सी बात है इस ट्रेन के निरस्त होने से रोजाना इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ेगीं. जाहिर सी बात है कि ये ट्रेन नहीं चलने की वजह से जिन यात्रियों को लखनऊ जरुरी जाना है उन्हें बस, गाड़ी या फिर प्लाइट का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
निर्माण कार्य की वजह से रद्द हुई ट्रेन
दरअसल, बिजनौर जनपद के बुंदकी और नगीना स्टेशनों के बीच रेलवे के चार पुलों पर काम चल रहा है. इसके तहत यहां पर पॉवर और ब्लॉक लेकर विकास कार्य किए जाएंगे. यही वजह से है कि नौचंदी समेत 10 ट्रेनों को कुछ समय से लिए निरस्त किया गया है. जिन लोगों ने पहले से इस ट्रेन में रिजर्वेशन लिया है उनके पैसे रेलवे द्वारा वापस कर दिए जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























