नाबालिग से दुष्कर्म के बाद नैनीताल में बवाल, सांप्रदायिक तनाव गहराया, किया पथराव
Uttarakhand News: नैनीताल में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है. हिंदूवादी संगठन ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इलाके में पुलिस बल तैनात है.

Nainital News: नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर रात प्रदर्शन उग्र हो गया और कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही कोतवाली में घुसने का प्रयास किया, जहां पुलिस से उनकी तीखी झड़प हुई.
आरोप है कि एक युवक उस्मान ने बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों ने शहर में प्रदर्शन शुरू कर दिया. भीड़ ने कोतवाली के पास मस्जिद पर भी पथराव किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात
स्थिति को बेकाबू होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया. कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई. वहीं, भारी तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गश्त कर रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
हिंदू संगठनों ने एलान किया है कि दुष्कर्म के विरोध में मंगलवार को नैनीताल बंद रहेगा. उन्होंने सभी व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील की है. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले पर क्या है मायावती का रुख, जानें BSP सुप्रीमो की प्रतिक्रिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















