मुज़फ्फरनगर: ऑनलाइन फल-सब्जी बिक्री के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: सब्जी-फल बेचने के नाम पर अपने खाते में कुछ रकम जमा करवा लेते थे और फिर उसके बाद अपने नंबर को बंद कर देते थे. से 2020 से अब तक लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुके हैं

UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर में थाना साइबर क्राइम पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. सोशल मीडिया के माध्यम से करीब 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से फर्जी फल व सब्जी विक्रेता कंपनी के नाम से पेज बनाकर ग्राहकों से लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार पासबुक, तीन चेक बुक, 9 सिम कार्ड, तीन मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है.
मुजफ्फरनगर एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए फल व सब्जी के नाम पर 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो शातिर गिरोह का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि थाना साइबर पुलिस के द्वारा फल व सब्जी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों अहमद नवाज पुत्र मोहम्मद उमर और अमन पुत्र मोहम्मद चांद को खतौली से गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 पासबुक, 3 चेक बुक, 9 सिम कार्ड, 3 मोबाइल फोन और 1 लैपटॉप बरामद किए हैं.
पांच सालों से जारी है गोरखधंधा
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने फेसबुक पर फ्रूट ट्रेडर्स कंपनी, अमन फूड्स कंपनी, सईद ट्रेडिंग कंपनी होलसेल, फ्रूट एंड वेजिटेबल राइस पोर्टल एएफसी फ्रूट बनाना होलसेल आदि के नाम से पांच कंपनियों के नाम से पेज बना रखे थे, जिसके माध्यम से 2020 से अब तक लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुके हैं.
दोनों आरोपियों के ऊपर महाराष्ट्र में भी मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी सब्जी-फल बेचने के नाम पर अपने खाते में कुछ रकम जमा करवा लेते थे और फिर उसके बाद अपने नंबर को बंद कर देते थे. ऐसे पैसे देने वाले व्यक्ति उनसे संपर्क करते तो संपर्क नहीं हो पाता था. इस तरह ये हर बार नए नए लोगों को ठगते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















