एक्सप्लोरर
अस्पताल से घर पहुंचे मुलायम सिंह यादव, . अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है।

लखनऊ, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अचानक तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्होंने सांस लेने व पेट में दर्द की तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके चलते उन्हें यहां लाया गया है।
आपको बता दें कि 25 जून को मुलायम सिंह को तबीयत खराब होने के चलते लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था।
दरअसल, मुलायम सिंह को बढ़ते शुगर लेवल की शिकायत थी। उनका अचानक शुगर लेवल बढ़ जाने के कारण उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















