मिल्कीपुर उपचुनाव: मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी
Milkipur By Election Result 2025: मिल्कीपुर विधानसभा में अनुमानित मतदान 65.35 प्रतिशत हुआ है, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां मतदान 60.23 फीसदी हुआ था.

Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार (8 फरवरी) को होने वाली वोटों की गिनती से पहले मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.
वहीं अयोध्या DM चंद्र विजय सिंह ने कहा, "उपचुनाव की मतगणना GIC में होगी और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. मैंने संबंधित अधिकारियों और SP के साथ यहां तैयारियों का निरीक्षण किया. ECI के आदेशानुसार 14 टेबल की व्यवस्था की गई है. एजेंट और मतगणना कर्मी अलग-अलग गेट से प्रवेश करेंगे. बल की तैनाती पर्याप्त है और मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी."
बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव में उपचुनाव में 65.35 फीसद मतदान हुआ था. यहां की जनता ने अपना साल 2022 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2022 में हुए अब तक के सर्वाधिक 60.23 फीसद मतदान को पीछे छोड़ते हुए,यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.
बता दें कि मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी, यहां पर उपचुनाव हुआ है. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु को मैदान में उतारा. इन दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. दोनों दलों के बीच अपने अपने जीत दावे किए जा रहे हैं.
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के समय ही चुनाव में धांधली के वीडियो शेयर किए थे. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन और चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए. मिल्कीपुर सीट बीजेपी और सपा के लिए सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा की सीट बनी है. हालांकि यह सब कल शनिवार (8 फरवरी) को साफ हो जाएगा कि इस सीट पर कौन जीतेगा और कौन हारेगा.
पैतृक गांव पहुंचकर अपनी भतीजी की शादी में शामिल हुए CM योगी आदित्यनाथ, वर-वधू को दिया आशीर्वाद
टॉप हेडलाइंस

